Cricketer GS Ramchand : आस्ट्रेलिया पर टेस्ट जीत दिलाने वाले पहले कप्तान
1 min read
Cricketer GS Ramchand : भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट विजय हासिल करने में 12 साल (1947-1959) लगे थे। इस दौरान भारत ने कंगारुओं के खिलाफ शुरुआती 9 टेस्ट मैचों में से 7 मुकाबले गंवाए थे, लेकिन 10वें टेस्ट में भारत ने जीत का स्वाद चखा। भारतीय टीम ने जिस ऑलराउंडर की कप्तानी में मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 1959 में पहली जीत हासिल की थी, उनका जन्म 26 जुलाई 1927‚ को कराची (अब पाकिस्तान) में हुआ था।
Dedut Test की दोनो पारियों में शून्य पर आउट
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर जीएस रामचंद का जन्म 26 जुलाई 1927 को कराची में हुआ था। उन्होंनें भारत के लिये कुल 33 टेस्ट मैच खेले। Cricketer Gulabrai Ramchand ने करियर का आगाज 5 से 9 जून 1952 को लीड्स में हुये टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ किया था‚ जिसमें वे अपनी दोनों टेस्ट पारियों में खाता भी नहीं खोल पाये थे। इसी मैच में क्रिकेटर विजय मांजरेकर ने 133 रन एवं भारतीय टीम के कप्तान विजय हजारे ने 89 रनों की पारी खेली। स्पिनर जिम लेकर ने इंग्लैंड के लिए चार विकेट लिए।
जीएस रामचंद का कप्तानी अनुभव
जीएस रामचंद ने 5 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। उनकी कप्तानी की सबसे बड़ी उपलब्धी है‚ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत टीम की पहली टेस्ट जीत हासिल करना।
Cricketer GS Ramchand Records
GS Ramchand ने वर्ष 1959-60 से 1962-63 तक लगातार 4 रणजी फाइनल मुकाबलों में Century बनाने का कारनामा किया था। जिसमें उनका स्कोर
1959-60 में 106 रन,
1960-61 में 118 रन,
1961-62 में 107 रन और
1962-63 मे 102 नॉट आउट रहा।
दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम तेज गति के गेंदबाज जीएस रामचंद ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 33 टेस्ट मैचों में प्रतिनिधित्व किया। टेस्ट मैचों की 53 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 24.58 के औसत से 1180 रन बनाए‚ जिसमें उन्होंने 02 शतक एवं 05 पचासे भी बनाये। उन्होंने क्षेत्ररक्षण करते हुये 20 कैच भी पकड़े एवं टीम के लिये गेंदबाजी करते हुये 33 टेस्ट में 41 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया‚ इसमें पाकिस्तान के विरुद्ध पारी में 49 रन देकर 6 विकेट का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा।
GS Ramchand First Class Cricket career
First Class Cricket में खेले कुल 145 मैचों में उन्होंने 36.30 की औसत से 6026 रन बनाए‚ जिसमें16 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये 255 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया‚ जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर आठ विकेट का रहा।