IND vs NZ T20: सूर्य कुमार ने जड़ा दूसरा शतक
1 min read
IND vs NZ T20– सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का टी20 क्रिकेट में अपना बेहतरीन प्रदर्शन न्यूजीलैण्ड दौरे में भी जारी रखते हुये न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टी20 (IND vs NZ) में बेहतरीन शतक जड़ा। वर्ष 2022 में टी20 इंटरनेशनल में अपने 1100 रन भी पूरे कर लिये हैं।
वर्ष 2022 में Surya Kumar के अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज अभी तक T20 में 1000 रन के आकड़े तक नहीं पहुंच सका है। सूर्या ने मात्र 49 गेंद में भी अपना शतक पूरा किया। यह उनका 2022 का IND vs NZ T20 टी20 इंटरनेशनल का दूसरा शतक है‚ एक ही वर्ष में 02 T20 शतक लगाने के मामले में उन्होने रोहित शर्मा के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रोहित शर्मा ने 2018 में टी20 इंटरनेशनल में एक ही वर्ष में 2 शतक लगाए थे।
सूर्या ने अपने अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुये T20 World Cup में 200 से अधिक रन बनाए थे। आज के मैच में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 191 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है‚ सूर्या ने मात्र 51 गेंद में 11 चौके और 7 छक्कों के मदद से 111 रन बनाये और अन्त तक नाबाद रहे।
Tim Southee Hat Trick
IND vs NZ T20 मैच के अन्तिम ओवर में New Zealand के तेज गेंदबाज Tim Southee ने हैट्रिक लेकर स्कोर को 200 रन तक नहीं पहुंचने से रोक लगा दी।
इससे पूर्व IND vs NZ T20 की Series का पहला T20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया‚ यदि आज के मैच में भारतीय टीम मैच जीत जाती है तो Series में 1-0 की अजेय बढ़त बना लेगी।
1 thought on “IND vs NZ T20: सूर्य कुमार ने जड़ा दूसरा शतक”