March 26, 2023

SportsMenia

खेल की दुनिया की महत्वपूर्ण खबरें

रोहित ने नहीं दिया मौका अब लगायी विकटों की झड़ी India vs New Zealand T20 Series

1 min read
India vs New Zealand T20 Series

India vs New Zealand T20 Series: नये कप्तान के साथ खेल रही भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हरा दिया‚ मैच में पहले भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाते हुये न्यूजीलैंड के जीत के 192 का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम को World Cup में मिली हार को देखते हुये टीम में कई बदलाव देखने को मिले। कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है‚ जिन्हें World Cup में ज्यादा या बिल्कुल भी मौके नहीं दिये गये।

दीपक हुड्डा को दिया गया मौका

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ी को कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मैच में मौका दिया, जिसमें रोहित ने दीपक से गेंदबाजी भी नहीं करायी। India vs New Zealand T20 Series में न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान हार्दिक पांड्या ने दीपक हुड्डा को गेंदबाजी में मौका दिया और दीपक ने शानदार प्रदर्शन करते हुये 2.5 ओवर में मात्र 10 रन देकर 4 अहम विकेट चटकाए। 

IND vs NZ T20: सूर्य कुमार ने जड़ा दूसरा शतक

India vs New Zealand T20 Series

आखिरकार युजवेंद्र चहल को मिला मौका 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कप्तान रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल को एक भी मैच में मौका न देने के फैसले को उन्होनें मौका मिलते ही गलत साबित कर दिया। हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में चहल को मौका दिया और उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुये अपने चार ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खराब फॉर्म के बावजूद केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बार–बार मौका दिया‚ राहुल ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में नाकाम साबित हुए‚ फिर भी राहुल को टीम से बाहर नहीं किया गया और पंत को मौका नहीं दिया गया। लेकिन हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में ऋषभ पंत से ओपनिंग करवाई‚ पंत के साथ उन्होंने ईशान किशन को भी ओपनिंग का मौका दिया‚ किशन ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी‚ उन्होंने 36 रनों की पारी खेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.