World Cup 2023: माइकल वॉन ने की भविष्यवाणी कौन सी टीम जीतेगी विश्व कप

World Cup 2023: India vs Australia के बीच खेले जा रहे दूसरे एक दिवसीय मैच के दौरान इंदौर में बारिश होने के बाद भारत ने आस्टेलिया को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 99 रनों से हराया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुये शुभगन गिल और श्रेयस अय्यर के शतकों और सूर्य कुमार यादव के तेज तर्रार 37 गेंदों में 72 रनों की पारी की बदौलत 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 399 रन बनाए। मुकाबले दौरान कमेंटी करते हुये इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर वॉन ने लिखा, “यह मेरे लिए बिल्कुल स्पष्ट है.. जो भी भारत को हराएगा वह विश्व कप जीतेगा.. 👍 #INDvAUS .. भारतीय पिचों पर भारत की बल्लेबाजी लाइन बेहतरीन है.. साथ ही उनके पास गेंदबाजी के सभी विकल्प शामिल हैं.. यह एकमात्र बात है, दबाव का बोझ जो उन्हें रोक सकता है।”

Leave a comment

%d bloggers like this: